कलर्स टीवी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 15 की चयन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. मेकर्स इस शो के लिए कई बड़े चेहरों को अप्रोच कर रहे हैं. टीवी एक्टर्स से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तक रोहित शेट्टी के इस शो में हर तरह के सेलिब्रिटी को अपना डेयरडेविल साइड दिखाने का मौका दिया जाता है. वैसे तो इस शो में शामिल होने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है. लेकिन इस साल कई मशहूर सेलिब्रिटीज ने इस शो में शामिल होने से इनकार कर दिया है. आइए एक नजर डालते हैं उन 5 सेलेब्रिटीज पर जिन्होंने इस शो को रिजेक्ट कर दिया है.
खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए ईशा सिंह का नाम लगभग कंफर्म हो गया था. लेकिन अब ईशा ने इस शो में शामिल होने से इनकार कर दिया है. दरअसल बिग बॉस के बाद ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के फैंस ‘खतरों के खिलाड़ी’ में इन दोनों को एक साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. लेकिन अब ईशा सिंह ने इस शो से बैकआउट कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईशा सिंह को मिले नए प्रोजेक्ट के चलते उन्हें रोहित शेट्टी के शो को रिजेक्ट करना पड़ा.
कुशाल आहूजा
स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘झनक’ के लीड एक्टर कुशाल आहूजा को भी रोहित शेट्टी का शो ऑफर हुआ था. लेकिन राइवल चैनल और प्रायर कमिटमेंट के चलते उन्हें इस शो को रिजेक्ट करना पड़ा. कुशाल ने खुद इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.
अंकित गुप्ता
बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता ने भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने से इनकार किया है. दरअसल प्रियंका चाहर चौधरी से ब्रेक अप के बाद अंकित गुप्ता अब खुद को समय देना चाहते हैं और इस वजह से उन्होंने अपने दो बड़े प्रोजेक्ट से बैकआउट किया है.
मोहसिन खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान को कई बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ ऑफर हो चुका है. लेकिन हमेशा की तरह इस साल भी उन्होंने कलर्स टीवी के इस शो से दूरियां बनाई हैं.