Rajkummar rao ready to comepete with sunny deol jaat after stree 2 box office success.

सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाने की पूरी तैयारी कर ली है. वो ‘जाट’ के नाम से फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. साल 2023 में जैसे उन्होंने ‘गदर 2’ के जरिए धमाका किया था, वो एक बार फिर से कुछ वैसा ही करने वाले हैं. हालांकि, उनके लिए ये रास्ता आसान नहीं होने वाला, क्योंकि उसी दिन एक और एक्टर अपनी फिल्म लेकर आ रहा है.

वो एक्टर कोई नहीं बल्कि राजकुमार राव हैं, जिन्होंने 8 महीने पहले अगस्त 2024 में ‘स्त्री 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 857 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं अब 8 महीने के बाद वो ‘भूल चूक माफ’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. यानी ‘जाट’ और ‘भूल चूक माफ’ के बीच क्लैश होने वाला है.

राजकुमार राव की फिल्म में दिखेंगी ये एक्ट्रेस

‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव के अपोजिट वामिका गब्बी नजर आने वाली हैं. पिछले साल दिसंबर में वो वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बेबी जॉन’ में दिखी थीं. वो फिल्म भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन वामिका की पॉपुलैरिटी में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. ‘भूल चूक माफ’ को लेकर एक खास बात ये है कि ये फिल्म ‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले बनी है. ‘स्त्री 2’का निर्माण भी ‘मैडॉक’ वालों ने ही किया था.

राजकुमार राव की फिल्म पांच फिल्में

राजकुमार राव की पिछली फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो वो भी बेहतर है. पिछली पांच में से उनकी सिर्फ एक फिल्म फ्लॉप हुई है. दो फिल्म एवरेज रही, एक सेमी हिट हुई और एक ब्लॉकबस्टर रही. आप नीचे उन पांचों फिल्मों के नाम देख सकते हैं.

फिल्म का नामवर्डिक्ट
1.विकी विद्या का वो वाला वीडियोएवरेज
2.स्त्री 2ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
3.पुश्तैनीफ्लॉप
4.मिसेज एंड मिस्टर माहीबिलो एवरेज
5.श्रीकांतसेमी-हिट

‘जाट’ में जहां एक्शन का ओवरडोज देखने को मिलेगा तो वहीं ‘भूल चूक माफ’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसमें एक छोटे शहर में रहने वालों दो लोगों की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म के टीजर को लोगों की तरफ से काफी प्यार मिला था. ऐसे में ये फिल्म में ‘जाट’ के रास्ते का रोड़ा बन सकती है.

Leave a Comment